¡Sorpréndeme!

Bhagya Lakshmi | शालू ने किया प्यार का इज़हार, नीलम की बड़ी शर्त! | 31 Jan | Zee TV

2025-01-31 71 Dailymotion

भाग्य लक्ष्मी के आने वाले एपिसोड में शालू आयुष के लिए अपने प्यार का इज़हार करेगी। आयुष की हालत देखकर वह भगवान से उसकी सलामती की दुआ मांगती है। लक्ष्मी उसे समझाती है, और शालू कबूल करती है कि वह आयुष से प्यार करती है लेकिन नीलम के डर से इनकार कर रही थी। लक्ष्मी नीलम से शादी की बात करती है, लेकिन नीलम शर्त रखती है कि अगर लक्ष्मी ऋषि को हमेशा के लिए छोड़ दे, तभी वह शालू और आयुष की शादी होने देगी!